Pilibhit (Uttar Pradesh): बढ़ी मजदूरी न देने पर चावल मिलों के पल्लेदारों ने दी हड़ताल की चेतावनी
राइस मिल के पल्लेदारों ने एडीएम को ज्ञापन देकर बढ़ी मजदूरी न मिलने और उपस्थित रजिस्टर में उपस्थित दर्ज न होने पर रोष जताया है। ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने पर १९ नवंबर से हड़ताल की चेतावनी दी है।
भारतीय राइस मिल पल्लेदार मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि राइस मिल मालिकों, पल्लेदार यूनियन के बीच वर्ष 1990 में श्रमायुक्त के समक्ष एक समझौता हुआ था, जिसमें कानपुर मूल्य सूचकांक पर वृद्धि होने, हर साल अक्तूबर से मान्य व देय होना तय हुआ था।
समझौते के अनुसार, राइस मिलर्स मजदूरी वृद्धि करते आ रहे हैं। इस साल सूचकांक में वृद्धि को लेकर श्रम परिवर्तन अधिकारी के समक्ष सुलह भी हुई। इसके बाद भी राइस मिलर मजदूरी सूची में फेरबदल करने की कोशिश कर रहे हैं। २३ अक्तूबर को इसकी सूचना संबंधित को दी गई। ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने पर 19 नवंबर से हड़ताल की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में लालाराम सरोज, रामसेवक सरोज, द्वारिका प्रसाद, मोईन खान, वीर सिंह, गोपाल सिंह आदि थे।
This article has been republished from The Amar Ujala.