COMMODITIESRICE

फिलीपींस खोलेगा बाज़ार, भारत से बासमती चावल आयात को मिली हरी झंडी

By M&M Bureau

भारत और फिलीपींस के बीच कृषि व्यापार को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। फिलीपींस ने भारत से बासमती चावल आयात पर लगी रोक हटा दी है। इसके बाद अगले महीने भारतीय चावल निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल फिलीपींस का दौरा करेगा, ताकि निर्यात को और बढ़ाया जा सके।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस फैसले से भारत के उच्च गुणवत्ता वाले बासमती चावल के निर्यात में तेजी आएगी और भारतीय किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।

दरअसल, इसी महीने फिलीपींस के कृषि मंत्री फ्रांसिस्को पी. टियु लॉरेल जूनियर (Francisco P Tiu Laurel Jr.) ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एपीडा (APEDA) और इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बातचीत के बाद फिलीपींस ने भारत से चावल, भैंस का मांस, सब्जियां, फल और मूंगफली समेत कई खाद्य उत्पादों के आयात को बढ़ाने पर सहमति जताई।

बैठक में यह भी तय किया गया कि भारत से बासमती चावल के आयात पर लगी रोक हटाई जाएगी। यह समझौता न सिर्फ दोनों देशों के बीच कृषि और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा बल्कि आर्थिक विकास और खाद्य सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा।

फिलीपींस का उद्देश्य चीन पर निर्भरता कम करना, खाद्य सुरक्षा को मजबूत करना और भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को और गहरा करना है।

भारत से फिलीपींस को वर्ष 2024 में कुल 413 मिलियन डॉलर के कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ, जो कि फिलीपींस के कुल कृषि आयात का केवल 2 प्रतिशत है।

दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के प्रयासों के तहत, फिलीपींस के खाद्य आयातक प्रतिनिधि सितंबर 25 से 28 तक आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ और 30-31 अक्टूबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय चावल सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

×