“पंजाब में स्टोरेज सिस्टम पर सवाल: अधिकारी पर चावल-गेहूं गबन का आरोप”
पंजाब में खाद्यान्न भंडारण और वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए एक बड़ा मामला सामने आया है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) के टेक्निकल असिस्टेंट सतपाल सिंह के खिलाफ चावल और गेहूं की बड़े पैमाने पर हेराफेरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी गौरव टूड़ा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पहला मामला फगवाड़ा के वाजीदोवाल कॉम्प्लेक्स स्थित एफसीआई गोदाम से जुड़ा है। आरोप है कि वर्ष 2024–25 सीजन के दौरान यहां से 1,928 चावल की बोरियां हेराफेरी कर गायब की गईं। यह गड़बड़ी नियमित स्टॉक वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ी गई। इसके बाद पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (PSWC) की जिला प्रबंधक तेजिंदर कौर ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फगवाड़ा सदर पुलिस ने 11 सितंबर को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 409 के तहत सतपाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
वहीं, दूसरे मामले में 31 अगस्त को कपूरथला स्थित पीएसडब्ल्यूसी गोदाम की फिजिकल जांच के दौरान 13,296 गेहूं की बोरियां गायब पाई गईं। यह स्टॉक 2025–26 सीजन का था और इसकी ज़िम्मेदारी भी सतपाल सिंह के पास थी।
इन दोनों मामलों ने न सिर्फ सरकारी भंडारण प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि खाद्यान्न सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।