Punjab: सुल्तानपुर लोधी रोड पर राइस शेलर में भीषण आग, 800 बोरी धान जलकर राख, लाखों का नुकसान
सुल्तानपुर लोधी रोड स्थित एक राइस शेलर में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग मिल के धान सुखाने वाले यूनिट (ड्रायर) से शुरू हुई और देखते ही देखते पास में रखे धान के भंडार तक फैल गई। इस हादसे में करीब 800 बोरी धान पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे मिल मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह राइस शेलर प्रकाश चंद कारोड़ीमल का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्रायर से अचानक आग की लपटें उठीं, जो बहुत तेजी से फैल गईं। आग इतनी भयानक थी कि मिल में काम कर रहे कर्मचारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ड्रायर के पास रखी धान की बोरियां आग की चपेट में आ गईं, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि या घायल होने की सूचना नहीं है।
मिल मालिक ने बताया कि आग से धान का भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर ड्रायर में तकनीकी खराबी, ओवरहीटिंग या किसी अन्य कारण की आशंका जताई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
